31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ : ट्रेन व बस में सीटों के लिए मारामारी, स्पेशल में है खाली

जमशेदपुर : छठ पर्व की वजह से बिहार जाने वाली हर ट्रेन और बस में सीट फुल हो चुकी है. रेलवे की ओर से 24 अक्तूबर को टाटानगर से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास में वेंटिग आरएसी 72 पर पहुंच गयी है. जबकि थर्ड एसी में 59 और सेकेंड एसी में मात्र […]

जमशेदपुर : छठ पर्व की वजह से बिहार जाने वाली हर ट्रेन और बस में सीट फुल हो चुकी है. रेलवे की ओर से 24 अक्तूबर को टाटानगर से पटना जाने वाली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास में वेंटिग आरएसी 72 पर पहुंच गयी है. जबकि थर्ड एसी में 59 और सेकेंड एसी में मात्र 1 सीट उपलब्ध है. इसी तरह मानगो बस स्टैंड से बिहार के विभिन्न मार्गों पर चलने वाली ज्यादातर बसों में सीटें बुक हो चुकी हैं.
24 को रात 9.55 बजे टाटा से खुलेगी पटना स्पेशल में सीट खाली : स्पेशल ट्रेन नंबर 08111 मंगलवार (24 अक्तूबर) की रात 9.55 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी जो 25 अक्तूबर की सुबह 9.15 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी. डाउन में ट्रेन नंबर 08112 पटना से बुधवार की शाम 6.55 बजे खुलेगी और गुरुवार सुबह सवा आठ बजे टाटानगर आयेगी. 20 बोगियों (एसी, स्लीपर व जनरल) वाली स्पेशल ट्रेन से पटना से वापसी के लिए स्लीपर में 366, थर्ड एसी में 199 और सेकेंड एसी में 21 सीट उपलब्ध है.

छठ स्पेशल ट्रेन टाटानगर से चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल जंक्शन, माकोमा, बख्तियारपुर होकर पटना जायेगी. पटना व टाटा के बीच यह 13 स्टेशनों पर रुकेगी.

दरभंगा, सीवान, भागलपुर की बसों में टिकटों की डिमांड ज्यादा. बिहार रूट की बसों में सबसे ज्यादा टिकटों की मारामारी दरभंगा, सीवान और भागलपुर रूट की बसों में है. टाटा से सीधी रेल सेवा इन मार्गों में नहीं है, इस कारण यात्रियों के पास बस ही दूसरा विकल्प है. टाटा से सीवान मार्ग पर मात्र चार, दरभंगा के लिए एक और भागलपुर मार्ग पर दो ही बसें चलती हैं.

जबकि बिहार के विभिन्न जिलों के लिए 67 बसें चलती हैं. नहीं चली स्पेशल ट्रेन, 23 को छपरा में लगेगा अतिरिक्त एक स्लीपर कोच. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को टाटा-छपरा-कटिहार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा. रैक उपलब्ध नहीं होने से इस बार टाटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चली. हालांकि एक थर्ड एसी और जनरल बोगी दुर्गापूजा के पहले से ट्रेन में पहले से लगी हुई है. इधर, सोमवार एवं बुधवार को टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग साप्ताहिक में अतिरिक्त एक स्लीपर व जनरल बोगी लगेगी.

साउथ बिहार (वेटिंग लिस्ट)
स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी
23 अक्तूबर 110 50 30
24 अक्तूबर 93 35 16
25 अक्तूबर 38 20 09
टाटा छपरा एक्सप्रेस
23 अक्तूबर 148 33 16
24 अक्तूबर 176 28 05
25 अक्तूबर 38 07 05
टाटा- दानापुर सुपरफास्ट
दो सीटर चेयरकार
23 अक्तूबर 92 30
24 अक्तूबर 48 30
25 अक्तूबर 03 03
टाटा पटना स्पेशल 24 अक्तूबर
स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी
72 आरएसी 59 उपलब्ध 01
पटना-टाटा पूजा स्पेशल 25 अक्तूबर
स्लीपर थर्ड एसी सेकेंड एसी
366 199 21
(तीनों क्लास में सीट उपलब्ध )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें