24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि के सीनेट से सिंडिकेट के लिए चुने जायेंगे प्रतिनिधि

जमशेदपुर. कोल्हान विवि के सीनेट चुनाव के परिणाम पर पूरे विवि की निगाहें लगी हुई हैं. विवि के सीनेट सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधि सिंडिकेट के दो पदों के लिए अपने बीच से प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. विवि सीनेट के कुल 13 पदों में से 10 पदों पर शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्विरोध […]

जमशेदपुर. कोल्हान विवि के सीनेट चुनाव के परिणाम पर पूरे विवि की निगाहें लगी हुई हैं. विवि के सीनेट सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधि सिंडिकेट के दो पदों के लिए अपने बीच से प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. विवि सीनेट के कुल 13 पदों में से 10 पदों पर शिक्षक प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है.

शिक्षकों के दो तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक पद के लिए आगामी छह नवंबर को वोट डाले जायेंगे. शिक्षक प्रतिनिधि के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज तथा महिला कॉलेज चाईबासा में चुनाव होना है. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के लिए पूरे विवि स्तर पर चुनाव होगा. शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव की मतगणना छह नवंबर को ही पूरी हो जायेगी. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मतगणना आगामी सात नवंबर को होगी. इसके लिए विवि के अलग-अलग कॉलेजों के पांच कर्मचारी मैदान में हैं. सीनेट से सिंडिकेट के लिए अपने निर्वाचन की रणनीति बनाने में जुटे उम्मीदवारों की निगाहें शिक्षकेत्तर प्रतिनिधि के चुनाव पर भी लगी हुई हैं.

बताया जाता है कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से सीनेट सदस्य का चुनाव लड़ रहे शिक्षक नेता डॉ. विजय कुमार पीयूष अगर विवि के उच्च सदन में पहुंचने में कामयाब होते हैं, तो वह सिंडिकेट सदस्य के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं हिन्दी विभाग के युवा शिक्षक डॉ. अविनाश कुमार विवि के पीजी डिपार्टमेंट से शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में सीनेट के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. उन्हें सीनेट से सिंडिकेट प्रतिनिधि का दूसरा प्रबल दावेदार माना जा रहा है. विवि के सीनेट की बैठक आगामी 10 नवंबर व 11 नवंबर को प्रस्तावित है. इसके लिए असिस्टेंट रजिस्ट्रार की ओर से करीब 500 पेज का एजेंडा तैयार किया जा रहा है. विवि के प्रवक्ता डॉ. एके झा ने कहा कि सीनेट में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच से सिंडिकेट सदस्य का चुनाव किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें