जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 31 कर्मचारियों को शुक्रवार को मेडिकल सपोर्ट स्कीम का लाभ मिला. कंपनी परिसर में शुक्रवार को मेडिकल सपोर्ट स्कीम की बैठक में मई और जून माह में 31 कर्मचारियों को 11, 09,822 रुपये की आर्थिक मदद देने पर मुहर लगी. कमेटी ने मई माह में 14 कर्मचारियों को 4,11,718 रुपये और जून माह में 17 कर्मचारियों को 6,98,104 रुपये का लाभ देने पर सहमति जतायी.
बैठक में प्रबंधन की ओर से कमेटी के चेयरमैन ओम्यो सिंघा, सचिव प्रवीण कौशल, टाटा मोटर्स अस्पताल के डॉक्टर एमएल अली, यूनियन की ओर से ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा, अजय भगत, संतोष कुमार मौजूद थे. टाटा मोटर्स में अब प्रत्येक दो माह में एक बार मेडिकल सपोर्ट कमेटी की बैठक होगी.