29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-मुंबई रूट पर परिचालन प्रभावित!

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन में शनिवार दोपहर एक बजे से लेकर रविवार दोपहर एक बजे तक (24 घंटे तक) नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) वर्क किया जायेगा. यह काम टाटानगर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट करेगा. विभाग लोको लेबल कॉसिंग को 150 फीट दूर नये स्थान पर शिफ्ट करेगा. लोको जाने के लिए गोलपहाड़ी कॉलोनी की ओर से सोमवार को नया […]

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन में शनिवार दोपहर एक बजे से लेकर रविवार दोपहर एक बजे तक (24 घंटे तक) नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) वर्क किया जायेगा. यह काम टाटानगर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट करेगा.

विभाग लोको लेबल कॉसिंग को 150 फीट दूर नये स्थान पर शिफ्ट करेगा. लोको जाने के लिए गोलपहाड़ी कॉलोनी की ओर से सोमवार को नया रास्ता चालू हो जायेगा. इससे आम लोगों, रेलकर्मियों को काफी सहूलियत होगी. इसके अलावा नॉन इंटरलॉकिंग वर्क में मैन्युअल प्वाइंट बदलने वाला सिस्टम बंद हो जायेगा. 24 घंटे के नॉन इंटर लॉकिंग वर्क होने के कारण हावड़ा- मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन कुछ प्रभावित हो सकता है. ट्रेनों का पायलट इन और पायलट आउट करने में लगने वाला अतिरिक्त समय के मुताबिक ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान में देरी होगी.

टिकट की बिक्री घटी, हर दिन 18 लाख का नुकसान
टाटानगर रेलवे स्टेशन में बीते 15 दिनों में अचानक टिकट की बिक्री में भारी गिरावट आयी है. कॉमर्शियल विभाग के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक पिछले 15 दिनों में औसतन 1100-1200 टिकट की कम बिक्री हुई है. इससे 18-20 लाख रुपये औसत नुकसान हुआ है. वहीं अप्रैल में टिकट बिक्री कम होने से राजस्व वसूली का लक्ष्य प्रभावित होने की आशंका है. टाटानगर टिकट बुकिंग सुपरवाइजर ने पिछले 15 दिनों की डेली टिकट बिक्री रिपोर्ट और राजस्व के संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम को भेजी है. हालांकि रिपोर्ट में टिकट कम बिक्री होने का कारण स्पष्ट नहीं लिखा गया है. बताया जाता है कि चुनाव आचार संहिता के कारण विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. इस कारण मजदूर व कामगार वर्ग ट्रेन यात्रा नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें