19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत पर बारूद पीस रही थी, विस्फोट में उड़ गयी

बहरागोड़ा: कुमारडुबी का दुर्गापदो सांतरा घटना की शुरुआत में वहीं था. उसने वज्रपात से आग लगने की बात कह हर किसी को गुमराह किया. सोमवार को ग्रामीणों ने उसके घर में हुए विस्फोट पर चौंकाने वाला खुलासा किया. ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गापदो की मां पार्वती बारूद पिसने की विशेषज्ञ थी. वह तीन तल्ले छत […]

बहरागोड़ा: कुमारडुबी का दुर्गापदो सांतरा घटना की शुरुआत में वहीं था. उसने वज्रपात से आग लगने की बात कह हर किसी को गुमराह किया. सोमवार को ग्रामीणों ने उसके घर में हुए विस्फोट पर चौंकाने वाला खुलासा किया. ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गापदो की मां पार्वती बारूद पिसने की विशेषज्ञ थी. वह तीन तल्ले छत पर सिलवट-लोढ़ा से बारूद पीस रही थी. इसी दौरान बारूद में विस्फोट हो गया.

विस्फोट के कारण उसकी मां उड़कर छत के नीचे गिर गयी. इसके साथ ही दुर्गा पदो के घर में रखे पटाखों के जखीरे में आग लग गयी. जोरदार विस्फोट होने लगा. आग ने उसके घर को अपनी आगोश में ले लिया. स्थिति को भयावह होते देख दुर्गा पदो व उसके परिवार के सदस्य भाग निकले.

ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गा पदो के घर में हो रहे विस्फोट की आवाज कई किमी दूर तक सुनायी पड़ रही थी. पक्के मकान का मलबा उड़ कर आसपास के घरों को तबाह कर रहा था. आसपास के लोग घर छोड़ कर भागने लगे थे. ग्रामीणों ने कहा कि पटाखा बनाने के लिए बारूद को पीस कर पाउडर बनाना पड़ता है. बारूद पीसने का काम उसकी मां पार्वती सांतरा करती थी. इधर, दुर्गा पदो सांतरा ने घटना के प्रारंभिक दौर में प्रभात खबर को बताया था कि वह छोटे-मोटे पटाखे बनाता है. बेटा की शादी थी. इसलिए घर में पटाखों को रखा था. उसके मुताबिक वज्रपात के कारण आग लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें