Advertisement
घाघीडीह जेल से टीटू हजारीबाग और हरेराम सिंह पलामू शिफ्ट
जमशेदपुर . घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद टीटू उर्फ रमेश शर्मा और हरेराम सिंह को प्रशासनिक कारणों से हटाया दिया गया है. शनिवार को टीटू उर्फ रमेश शर्मा लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग और हरेराम सिंह केंद्रीय कारा मेदिनीनगर, पलामू भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को सुबह घाघीडीह जेल से स्थानांतरित […]
जमशेदपुर . घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद टीटू उर्फ रमेश शर्मा और हरेराम सिंह को प्रशासनिक कारणों से हटाया दिया गया है. शनिवार को टीटू उर्फ रमेश शर्मा लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग और हरेराम सिंह केंद्रीय कारा मेदिनीनगर, पलामू भेज दिया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को सुबह घाघीडीह जेल से स्थानांतरित किया गया.
बाकी पांच बंदी भी शिफ्ट होंगे : जिले के डीसी और एसएसपी की अनुशंसा पर जेल आइजी प्रशांत कुमार ने अखिलेश सिंह और परमजीत सिंह गिरोह के सात बंदियों को राज्य के दूसरे जेल में भेजने का आदेश दिया है. बाकी बचे पांच बंदियों को जल्द ही दूसरे जेलों में भेजा जायेगा.
एमजीएम में चल रहा विक्रम शर्मा का इलाज : घाघीडीह जेल से शिफ्ट किये जाने वाले बंदियों की सूची में विक्रम शर्मा भी शामिल है. उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची भेजने का आदेश हुआ है.
फिलहाल विक्रम शर्मा का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पूर्व अखिलेश सिंह गिरोह के ही सुधीर दुबे को रांची और कन्हैया सिंह को डाल्टेनगंज भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement