जमशेदपुर: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जारी नानकशाही कैलेंडर शहर पहुंच गया है. अकाली दल की देखरेख में टेल्को गुरुद्वारा में नानकशाही कैलेंडर सोमवार को जारी किया गया.
कैलेंडर सभी गुरुद्वारों व प्रमुख सिख धार्मिक संस्था के बीच वितरित किया जायेगा. उक्त जानकारी अकाली दल के प्रधान रामकिशन सिंह ने दी.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुछ कम कैलेंडर आये है. दूसरे चरण में ज्यादा संख्या में कैलेंडर आयेंगे. इसके अलावा अकाली दल की एक बैठक भी की गयी, जिसमें वैशाखी पर्व के मद्देनजर अमृत संचार का कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गयी. कहा कि 13 अप्रैल को रांची में, 14 अप्रैल को बारीडीह गुरुद्वारा में तथा 16 अप्रैल को राउरकेला में अमृत संचार कराया जायेगा. बैठक में सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सुखदेव सिंह खालसा, जरनैल सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, भुपेंद्र सिंह, जस्सा सिंह, अजीत सिंह, अवतार सिंह तथा अमृतपाल सिंह के अलावा कई पदाधिकारी शामिल थे.