18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ आंबेडकर की मूर्ति गिरायी, रोष

जमशेदपुर: साकची पुराना कोर्ट गोलचक्कर के पास लगे डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा बीती रात अज्ञात लोगों ने गिरा दी. सुबह पटना रैली से लौट रहे राजद समर्थकों ने प्रतिमा को गिरा देखा. इसकी जानकारी एसडीअो अौर साकची थाना प्रभारी को दी. इसके बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने आंबेडकर […]

जमशेदपुर: साकची पुराना कोर्ट गोलचक्कर के पास लगे डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा बीती रात अज्ञात लोगों ने गिरा दी. सुबह पटना रैली से लौट रहे राजद समर्थकों ने प्रतिमा को गिरा देखा. इसकी जानकारी एसडीअो अौर साकची थाना प्रभारी को दी. इसके बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
लोगों ने आंबेडकर की प्रतिमा पलटने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. साकची थाना प्रभारी एमएम शर्मा ने मौके पर लोगों को शांत कराया और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया. प्रतिमा को पुन: स्थापित करा दिया गया है. सोमवार की सुबह पटना रैली से लौट रहे राजद समर्थक अोम प्रकाश सिंह, अरुण यादव, बलजीत सिंह, शशि कुमार, संजय सिंह, मुश्ताक अहमद समेत अन्य लोगों ने (पुराना किताब दुकान के समीप गोलचक्कर में स्थापित) प्रतिमा को गिरा हुआ देखा था.
72 घंटे में हो खुलासा, नहीं तो आंदोलन : राजद
राजद के अोम प्रकाश सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को चोरी करने का प्रयास किया गया अौर उसे गिराकर अपमानित करने का प्रयास हुआ है. अगर पुलिस 72 घंटे में इसका खुलासा नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह 11 बजे शुद्धिकरण व जलाभिषेक होगा. मंगलवार शाम चार बजे पुराना बस स्टैंड में बैठक कर इसकी रणनीति बनायी जायेगी. अरुण यादव, बलजीत सिंह, शशि कुमार, संजय सिंह, मुश्ताक अहमद, संतोष महतो, एलएन निषाद, कैलाश पाल, राकेश शर्मा, गणेश राम, कमलेश्वरी पासवान आदि ने घटना पर विरोध जताया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel