सिदगोड़ा टाउन हॉल : पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प
Advertisement
पंचायतों से ही सशक्त होगा देश : डीसी
सिदगोड़ा टाउन हॉल : पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया 2022 तक नये भारत के निर्माण का संकल्प जमशेदपुर : प्रत्येक प्रतिनिधियों को संकल्प लेना चाहिए कि अपने ग्राम-समाज को विशेष क्षेत्र में सशक्त करेंगे. पंचायत सशक्त होंगे तो देश सशक्त होगा. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के […]
जमशेदपुर : प्रत्येक प्रतिनिधियों को संकल्प लेना चाहिए कि अपने ग्राम-समाज को विशेष क्षेत्र में सशक्त करेंगे. पंचायत सशक्त होंगे तो देश सशक्त होगा. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सिदगोड़ा टाउन हॉल में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ न्यू इंडियन मंथन-संकल्प से सिद्धि अभियान के दौरान कही. उपायुक्त ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को देशवासियों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का संकल्प लिया अौर पांच साल बाद देश आजाद हुआ. उसी तरह हमें 2017 में संकल्प लेना है
कि पांच साल बाद 2022 में जब हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे, तो हमारा देश किस रूप में देखना चाहते हैं. डीसी ने इसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य को किस रूप में देखना चाहते हैं यह प्रण लेने का दिन है. संकल्प को पांच साल तक सिद्धि तक पहुंचाना है.
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, पिंटू दत्ता, बाघराय मार्डी, सुभाष चंद्र सरदार, घाटशिला की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला, धालभूमगढ़ के कनास पंचायत के मुखिया पूर्णचंद्र सिंह, बहरागोड़ा प्रखंड के मुखिया सोमाय हांसदा, चैतन्य सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने भी विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement