जांच के दौरान पाया गया कि कुल आठ विद्यार्थियों को एक ग्रुप था, जो कार्यक्रम के दौरान बाधा उत्पन्न कर रहा था. सभी विद्यार्थियों से पूछ-ताछ भी की गयी है.
Advertisement
एमएनपीएस व आरवी के स्टूडेंट के बीच मारपीट कार्रवाई: स्वतंत्रता दिवस के दौरान हूटिंग करने का आरोप, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के 8 विद्यार्थी सस्पेंड
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के आठ विद्यार्थियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें अगले 15 दिनों तक के लिए स्कूल आने पर रोक लगा दी गयी है. स्कूल प्रबंधन ने यह आदेश दिया है. सभी विद्यार्थियों पर आरोप है कि वे स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होने […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के आठ विद्यार्थियों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें अगले 15 दिनों तक के लिए स्कूल आने पर रोक लगा दी गयी है. स्कूल प्रबंधन ने यह आदेश दिया है. सभी विद्यार्थियों पर आरोप है कि वे स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रम में हूटिंग कर रहे थे.
देशभक्ति गीत के साथ ही भाषण के दौरान वे हूटिंग कर आयोजन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. इसी वजह से स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले में सख्त कदम उठाया है. इससे पूर्व पूरे मामले की जांच हुई.
जांच के दौरान पाया गया कि कुल आठ विद्यार्थियों को एक ग्रुप था, जो कार्यक्रम के दौरान बाधा उत्पन्न कर रहा था. सभी विद्यार्थियों से पूछ-ताछ भी की गयी है.
सभी विद्यार्थियों की होगी काउंसेलिंग
स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को सस्पेंड करने को लेकर लिये गये निर्णय के बाद स्कूल प्रबंधन ने यह भी तय किया है कि सभी विद्यार्थियों की अलग से काउंसेलिंग की जायेगी, ताकि उन्हें सुधरने का मौका मिले. उन्हें यह बताया जायेगा कि स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस के अलावा स्कूल में होने वाले अहम आयोजन के दौरान किस प्रकार का व्यवहार करना है, इससे संबंधित जानकारी दी जायेगी. इसके लिए अलग से एक सत्र का आयोजन किया जायेगा.
स्कूल के 8 बच्चों को 15 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है. उन पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हूटिंग करने का आरोप है. सस्पेंशन की सीमा खत्म होने के बाद उनकी काउंसेलिंग की जायेगी.
पारोमिता रॉय चौधरी, प्रिंसिपल, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement