25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजिक्स की कॉपियों में मिला फर्जीवाड़ा!

जमशेदपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा-2014 के मूल्यांकन केंद्र करीम सिटी कॉलेज में कुछ कॉपियां फर्जी होने की आशंका जतायी गयी है. फिजिक्स विषय की कुछ ऐसी कॉपियां हैं, जिन्हें देखने के बाद एक परीक्षक ने प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) इंद्र भूषण सिंह को सूचित किया. इस पर श्री सिंह ने मूल्यांकन केंद्र पहुंच कर परीक्षक से […]

जमशेदपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा-2014 के मूल्यांकन केंद्र करीम सिटी कॉलेज में कुछ कॉपियां फर्जी होने की आशंका जतायी गयी है. फिजिक्स विषय की कुछ ऐसी कॉपियां हैं, जिन्हें देखने के बाद एक परीक्षक ने प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) इंद्र भूषण सिंह को सूचित किया.

इस पर श्री सिंह ने मूल्यांकन केंद्र पहुंच कर परीक्षक से कॉपियां दिखाने को कहा. कॉपियों को देखने के बाद उन्होंने झारखंड अधिविद्य परिषद के परीक्षा नियंत्रक को विस्तृत जानकारी दी. साथ ही परिषद से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मांगा है.

क्यों जतायी जा रही आशंका
एक ऐसी कॉपी मिली है, जिस पर वीक्षक का हस्ताक्षर है, लेकिन मुहर नहीं है. इसके अलावा कुछ कॉपियां ऐसी भी हैं, जिन पर न तो मुहर है और न ही हस्ताक्षर. ऐसे में परीक्षक ने कॉपियां फर्जी होने की आशंका जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें