चाईबासा में सूरज दास के भतीजा सागर दास से मुकेश की एक माह पूर्व पहचान हुई थी. मुकेश ने सागर दास को टाटा स्टील में टाटा मैजिक (जेएच05बीयू-9131) लगवाने (चलवाने) की बात कही.
Advertisement
टाटा कंपनी में वाहन चलवाने के नाम पर धोखाधड़ी वाहन, नकद रुपये व बाइक ले भागे
जमशेदपुर. टाटा कंपनी में टाटा मैजिक चलवाने के नाम पर चाईबासा के मुकेश ने झींकपानी के सूरज दास के साथ धाेखाधड़ी की. मुकेश ने सूरज दास की टाटा मैजिक के अलावा 86 हजार रुपये और उसकी बाइक भी लेकर भाग गया. घटना पांच अगस्त को दिन के 12.30 बजे की है. सूरज दास के बयान […]
जमशेदपुर. टाटा कंपनी में टाटा मैजिक चलवाने के नाम पर चाईबासा के मुकेश ने झींकपानी के सूरज दास के साथ धाेखाधड़ी की. मुकेश ने सूरज दास की टाटा मैजिक के अलावा 86 हजार रुपये और उसकी बाइक भी लेकर भाग गया. घटना पांच अगस्त को दिन के 12.30 बजे की है. सूरज दास के बयान पर मुकेश के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सूरज दास ने बताया है कि वह कुंवर सिंह के साथ हेसा झींकपानी में टेंट हाउस का कारोबार करता है.
दस्तावेज बनाने के नाम पर लिये 86 हजार रुपये
कंपनी में गाड़ी लगवाने के लिए दस्तावेज बनाने के नाम पर सूरज दास से 86 हजार रुपये ले लिया. इसके बाद पांच अगस्त को दिन के साढ़े बारह बजे फोन कर सूरज दास को मैजिक लेकर जनरल ऑफिस गेट बुलाया. सूरज और उसका भतीजा सागर दोनों मैजिक लेकर गेट पहुंचे. मैजिक में चार साउंड बॉक्स, चोंगा और मशीन लगी हुई थी. मुकेश मैजिक को कंपनी के भीतर ले गया. कुछ देर बाद मुकेश बाहर आया और सूरज से बोला कि वाहन कंपनी में लग गयी है. मुकेश ने सूरज से उसकी बिना नंबर वाली बाइक मांगी और कुछ देर में आने की बात कहकर चला गया. शाम छह बजे तक मुकेश के लौटने का इंतजार करने के बाद कंपनी के भीतर गाड़ी लेकर गये भतीजा सागर को सूरज ने फोन किया. सागर ने बताया कि वह घर पहुंच गया है. कंपनी के अंदर गाड़ी ले जाने के बाद उससे सामान उतरवाया और उसे वापस भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement