2011 की जनगणना के आंकड़ें के आधार पर मानगो अौर जुगसलाई में वार्ड अौर प्रति वार्ड आबादी का निर्धारण, पिछड़े वर्ग की संख्या का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है. पिछड़े वर्ग की संख्या का निर्धारण (अभिनिश्चय) के लिए अब तक नियमावली नहीं बनी है, जिसके कारण मानगो व जुगसलाई का निकाय चुनाव का मामला लटकने की संभावना व्यक्त की जा रही है, हालांकि चुनाव होने में अभी नौ माह बाकी है. जिला स्तर से वार्ड का गठन कर प्रस्ताव भेजना है, जिसके आधार पर नगर विकास विभाग द्वारा वार्ड का निर्धारण किया जायेगा. राज्यपाल के आदेश से नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने 9 जनवरी 17 को 2011 की जनगणना के आंकड़े के अनुसार 2.23 लाख आबादी के आधार पर मानगो को नगर निगम बनाने तथा 49.66 हजार के आबादी के आधार पर जुगसलाई को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना जारी की थी.
9 फरवरी तक दाखिल किये गये दावा, आपत्ति, सुझाव का जिला स्तर पर निस्तारण कर मानगो नगर निगम अौर जुगसलाई को नगर परिषद गठित करने की अनुशंसा जिला प्रशासन ने भेजी थी.