31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नये मरीज मिले, पहुंचे एसडीओ

चांडिल: चांडिल प्रखंड के काठजोड़ गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है. रविवार को पांच नये मरीजों की पहचान हुई. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से काठजोड़ स्कूल में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कैंप में मरीजों की जांच व इलाज की गयी. रविवार को मिले पांच नये मरीजों को भी तत्काल शिविर में स्लाइन चढ़ाया […]

चांडिल: चांडिल प्रखंड के काठजोड़ गांव में डायरिया का प्रकोप जारी है. रविवार को पांच नये मरीजों की पहचान हुई. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से काठजोड़ स्कूल में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कैंप में मरीजों की जांच व इलाज की गयी. रविवार को मिले पांच नये मरीजों को भी तत्काल शिविर में स्लाइन चढ़ाया गया एवं दवाइयां दी गयीं.
रविवार को डायरिया सहित अन्य बीमारियों के भी 34 मरीजों का इलाज किया गया. रविवार को सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा व चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद भी काठजोड़ पहुंचे तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कि गांव में चापाकल एवं जल मीनार खराब हैं, लोग डाढ़ी का पानी पी रहे हैं. इसके चलते डायरिया का प्रकोप बढ़ा है.
डायरिया से पीड़ित ग्रामीण
स्वास्थ्य सहिया पस्तू सिंह, सावित्री सिंह, चंद्रमनी सिंह, राधिका सिंह व हरगौर सिंह डायरिया के नये मरीज के रूप में पाया गया है. इसके अलावा लखीमनी सिंह, अंजना सिंह, दीपक सिंह, सुभद्रा सिंह, लाल मोहन सिंह, शशिकला सिंह, पंचायत सेवक शत्रुघ्न सिंह, विश्वनाथ सिंह, गणेश सिंह, नाड़ु सिंह, पुष्पा सिंह, शुकुरमनी सिंह समेत कई पीड़ित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें