19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास बोर्ड: 66 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ था कोर्ट का आदेश, अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा बुधवार को आदित्यपुर दो के कुलुपटांगा मौजा में स्मार्ट कॉलोनी के लिए चिह्नित भूखंड से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के सहयोग से चलाये गये इस अभियान में आवास बोर्ड द्वारा […]

आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा बुधवार को आदित्यपुर दो के कुलुपटांगा मौजा में स्मार्ट कॉलोनी के लिए चिह्नित भूखंड से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एक दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

इस दौरान अनुमंडलाधिकारी की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के सहयोग से चलाये गये इस अभियान में आवास बोर्ड द्वारा वर्षों पहले अर्द्धनिर्मित एमआइजी फ्लैट को भी बुल्डोजर से तोड़ा गया. इन अर्द्धनिर्मित आवासों में दर्जनों परिवार अवैध रूप से निवास कर रहे थे. इसके अलावा आसपास की झुग्गी झोपड़ियां व अवैध निर्माण भी हटाये गये. कार्रवाई शुरू होने पर लोगों ने स्वत: भी अपना कब्जा हटाना शुरू कर दिया. समय के अभाव में यह अभियान पूर्ण नहीं हो पाया. आवास बोर्ड के सक्षम न्यायालय से यहां के 66 अवैध कब्जाधारियों को हटाने का आदेश पारित था.

सीओ के नेतृत्व में चला अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान गम्हरिया अंचलाधिकारी (सीओ) सह वरीय दंडाधिकारी कामिनी कौशल लकड़ा के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड पशुपालन अधिकारी डॉ संजय कुमार रत्नाकर, अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर तिवारी, आरआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान, आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व अन्य कर्मचारी तथा पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें