22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम: 14वें वित्त आयोग के अधीन पूरी होगी पांच योजनाएं, 7 करोड़ से होंगे 5 काम

आदित्यपुर: नगर निगम आदित्यपुर द्वारा 14वें वित्त आयोग के अधीन स्वीकृत कुल करीब 7 करोड़ की पांच महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए तीसरी बार निकाले गये ई-टेंडर के लिए 12 एजेंसियों ने टेंडर डाले हैं. इन पांच समूहों में अलग-अलग एक से लेकर तीन टेंडर पड़े हैं. इनके टेक्निकल बिड पर नगर विकास विभाग के मुख्य […]

आदित्यपुर: नगर निगम आदित्यपुर द्वारा 14वें वित्त आयोग के अधीन स्वीकृत कुल करीब 7 करोड़ की पांच महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए तीसरी बार निकाले गये ई-टेंडर के लिए 12 एजेंसियों ने टेंडर डाले हैं. इन पांच समूहों में अलग-अलग एक से लेकर तीन टेंडर पड़े हैं. इनके टेक्निकल बिड पर नगर विकास विभाग के मुख्य अभियंता (सीइ) फैसला करेंगे. नगर निगम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में टेक्नीकल बिड पर फैसले के लिए इन्हें सीइ के पास भेज दिया जायेगा. टेक्नीकल बिड पर निर्णय होने के बाद उक्त योजनाओं के लिए निकाले गये टेंडर के फायनांसियल बिड पर निर्णय लिया जायेगा. उक्त योजना के लिए पहली बार निकाले गये टेंडर में किसी संवेदक ने भाग नहीं लिया था. दूसरी बार निकाला गया टेंडर सिंगल होने के कारण रद्द हो गया था.
स्वीकृति की प्रत्याशा में 7 योजनाएं
नगर निगम द्वारा 14वें वित्त आयोग के अधीन करीब 9 करोड़ सात योजनाओं की सूची तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विभाग के पास भेजी गयी है. इसमें आर टाइप से आवास बोर्ड के गोदाम तक की सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, सापड़ा से बड़ौदा बाबा आश्रम तक सड़क निर्माण, आदित्यपुर दो की मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण, आदित्यपुर दो में पथ संख्या 19 से बाबा आश्रम तक की सड़क का पुनर्निर्माण, सूर्य मंदिर से राधा स्वामी आश्रम तक पथ निर्माण, पथ संख्या 32 से सूर्य मंदिर तक सड़क का पुनर्निर्माण तथा गम्हरिया में मेन रोड से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण शामिल है.
योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग
आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष सह पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने नगर निगम से उक्त योजनाओं के लिए निकाली गयी निविदाओं का निस्तारण यथाशीघ्र कर योजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग की है. प्रेस वार्ता में उन्होंने राज्य सरकार से भी विभाग को नगर निगम की ओर से 14वें वित्त आयोग के अधीन भेजी की योजनाओं पर अविलंब तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की. मौके पर श्री सिंह के अलावा डॉ लक्ष्मण ठाकुर, सत्यप्रकाश, नीरज कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें