जमशेदपुर : पुलिस को सूचना मिली है कि फरजी नाम और पते पर गिरोह के सदस्य बैंक का खाता खोलवाते हैं. गांव के अनपढ़ लोगों का अंगूठा लगवाकर खाता खोलवाने के बाद उन्हें पांच से दस हजार रुपये दे देते हैं. इसके बाद खाते का चेकबुक और एटीएम कार्ड गिरोह के सदस्य इस्तेमाल करते हैं. […]
जमशेदपुर : पुलिस को सूचना मिली है कि फरजी नाम और पते पर गिरोह के सदस्य बैंक का खाता खोलवाते हैं. गांव के अनपढ़ लोगों का अंगूठा लगवाकर खाता खोलवाने के बाद उन्हें पांच से दस हजार रुपये दे देते हैं. इसके बाद खाते का चेकबुक और एटीएम कार्ड गिरोह के सदस्य इस्तेमाल करते हैं. एसबीआइ बैंक गालूडीह में सुबोध के नाम से खाता था.
इस खाता का इस्तेमाल घाटशिला के पावड़ा गांव निवासी अनिरुद्ध भकत कर रहा था. पिछले 10 दिनों में खाता से 20 लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन हुआ है. बैंक मैनेजर को संदेह होने पर सुबोध के खाते को फ्रिज कर दिया गया था. जानकारी लेने आये अनिरुद्ध से पूरा मामला सामने आया.
सरगना बिहार में, स्थानीय और अन्य कई राज्यों के युवक शामिल
पुलिसिया अनुसंधान में पता चला है कि साइबर क्राइम में गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी, जमशेदपुर समेत बिहार एवं अन्य कई राज्यों के युवकों की एक गिरोह शामिल हैं. घाटशिला के बपाई दास समेत अन्य कई युवकों की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस गिरफ्त में आये युवकों ने गिरोह के स्थानीय युवकों की जानकारी दी है. मुख्य आरोपी बिहार का राजू कुमार है. जमशेदपुर और आसपास के इलाकों से ठगी करके रुपये पहले लोकल अकाउंट में फिर उसे बिहार के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जा रहा है.
साइबर क्राइम मामले में पुलिसिया अनुसंधान जारी है. अभी और कई तथ्य सामने आयेंगे. पूरे मामले का खुलासा रविवार को पुलिस करेगी.
– संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी, गालूडीह