फिलहाल कहीं हवा के निम्न दबाव या चक्रवात की स्थिति नहीं है. इस कारण बादल छाये रहने के साथ छिटपुट व कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. शुक्रवार को दिन भर बादल छाये रहने के कारण तापमान प्रभावित व सामान्य से कम रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस कम 33.1 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 26.8 रहा.
आर्द्रता अधिकतम 97 व न्यूनतम 69 प्रतिशत रही, वहीं 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी. विभाग के अनुसार शनिवार को भी बादल छाये रहने व बारिश की संभावना है. इस दिन अधिकतम तापमान 33.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.