Advertisement
बालीगुमा ग्रिड चालू, 6 को होगा उदघाटन
जमशेदपुर: मानगो के बालीगुमा पावर ग्रिड को शुक्रवार की शाम फूल लोड पर चालू कर दिया गया. क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सरयू राय ने पावर ग्रिड का ब्रेकर स्वीच ऑन कर इसे मानगो-1 और मानगो-2 पावर सब स्टेशन से जोड़ा और पावर ग्रिड से मानगो सब स्टेशन तक बिजली दौड़ गयी. पावर ग्रिड से […]
जमशेदपुर: मानगो के बालीगुमा पावर ग्रिड को शुक्रवार की शाम फूल लोड पर चालू कर दिया गया. क्षेत्र के विधायक सह मंत्री सरयू राय ने पावर ग्रिड का ब्रेकर स्वीच ऑन कर इसे मानगो-1 और मानगो-2 पावर सब स्टेशन से जोड़ा और पावर ग्रिड से मानगो सब स्टेशन तक बिजली दौड़ गयी. पावर ग्रिड से जुड़ने के बाद मंत्री ने मानगो सब स्टेशन की स्थिति का जायजा लिया और पाया कि वोल्टेज सहित सब स्टेशन के सिस्टम का ग्रिड के साथ समन्वय ठीक चल रहा है. इसके बाद तीन दिन तक पावर ग्रिड ट्रायल में चलेगा और घरों में बिजली पहुंचने की उच्च-निम्न का अध्ययन होगा.
इसके बाद पावरग्रिड को पूरी तरह स्थायित्व प्रात हो जायेगा. इसके पहले मंत्री राय ने एक घंटे तक ट्रांसमिशन के महाप्रबंधक आरके सिंह एवं आपूर्ति के जीएम केके वर्मा के साथ ग्रिड चालू होने के बाद आनेवाली समस्याओं एवं सुविधाओं के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी हासिल की और आगे के लिये सुझाव दिया. स्थल से ही मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विभागीय सचिव से फोन पर बात की अौर ग्रिड का काम पूरा होने की जानकारी देते हुए 6 जुलाई को उदघाटन करने की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने 6 जुलाई को उदघाटन की सहमति प्रदान कर दी है. 6 जुलाई को 3 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय ग्रिड का उदघाटन करेंगे.
मंत्री के साथ उपायुक्त अमित कुमार, विद्युत विभाग के जीएम (ट्रांसमिशन) आरके सिंह, आपूर्ति के जीएम केके वर्मा, अधीक्षण अभियंता (संचरण अंचल) अरुण कुमार समेत विद्युत विभाग के अन्य पदाधिकारी अौर भाजपा नेता विकास सिंह, कन्हैया अोझा, डी मिश्रा, विजय अोझा, वीरेन महतो, सुनील बारी, सत्येंद्र सिंह, श्याम सिंह, किशन महाराज आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement