27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी घरेलू बिजली करीब 25 फीसदी हो जायेगी महंगी, कल से बिजली Rs 4/यूनिट

जमशेदपुर. जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके सहित कोल्हान में पहली जुलाई से सरकारी बिजली करीब 25 फीसदी महंगी हो जायेगी. इसका कोल्हानके 4.50 लाख उपभोक्ताओं पर प्रभाव पड़ेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के टैरिफ के अनुसार घरेलू बिजली की दर 4 रुपये प्रति यूनिट होगी, जो अब तक 3.20 रुपये प्रति यूनिट थी. जिससे […]

जमशेदपुर. जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके सहित कोल्हान में पहली जुलाई से सरकारी बिजली करीब 25 फीसदी महंगी हो जायेगी. इसका कोल्हानके 4.50 लाख उपभोक्ताओं पर प्रभाव पड़ेगा.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के टैरिफ के अनुसार घरेलू बिजली की दर 4 रुपये प्रति यूनिट होगी, जो अब तक 3.20 रुपये प्रति यूनिट थी. जिससे उपभोक्ता पर प्रति यूनिट 80 पैसे का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जबकि कुटिर उद्योग के बिजली दर में 5 फीसदी की बढोत्तरी होगी. इसके अलावा फिक्स चार्ज 4 फीसदी बढ़ोत्तरी करके 7 फीसदी किया गया है, जबकि शहरी इलाकों के उपभोक्ता के लिए 16 से 36 फीसदी अधिकतम वृद्धि की गयी है.
पहली जुलाई से लागू होगी बिजली की नयी दरेंं (2017 से लेकर 2022 तक प्रभावी होगी)
श्रेणी फिक्स चार्ज नयी दरें
डीएस-1 कुटीर उद्योग 16 1.25
डीएस-1 बी (ग्रामीण 200 यूनिट तक) 30 1.60
डीएस-1 बी (ग्रामीण 200 यूनिट से ज्यादा) 30 1.70
शहरी क्षेत्र (0-200 यूनिट) 50 3.00
201 से अधिक यूनिट 80 3.60
डीएस-3 (चार किलोवाट) 150 4.00
डीएस एचटी (अपार्टमेंट) 110 प्रति किलोवाट 3.50
एनडीएस-1 (कॉमर्शियल) 2.20
एनडीएस-2 (कॉमर्शियल शहरी) 225 प्रति किलोवाट 6.00
एटीआइएस (उद्योग) 200 प्रति एचपी 6.80
आइएएस-1 सिंचाई (मीटर) 1.10 1.20
आइएआस-2 कृषि 375 प्रति एचपी
एचटी उपभोक्ता (बड़े उद्योग) 11 केवी से लेकर 132 केवी हाइटेंशन उपभोक्ता 300 प्रति किलोवाट 6.25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें