9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसुडीह व सुंदरनगर से 6 बाइक चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

जमशेदपुर. परसुडीह और सुंदरनगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परसुडीह थाना क्षेत्र से चार और सुंदरनगर क्षेत्र से दो को पकड़ा गया है. परसुडीह थाना क्षेत्र से दो तथा सुंदरनगर थाना क्षेत्र से एक चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो […]

जमशेदपुर. परसुडीह और सुंदरनगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परसुडीह थाना क्षेत्र से चार और सुंदरनगर क्षेत्र से दो को पकड़ा गया है. परसुडीह थाना क्षेत्र से दो तथा सुंदरनगर थाना क्षेत्र से एक चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो वयस्क व चार नाबालिग शामिल है. सोमवार को डीएसपी विमल कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर इसका खुलासा किया.
ससुराल आया था ईद मनाने, की चोरी. परसुडीह मकदमपुर से पवन कुमार श्रीवास्तव के खटाल से बाइक व मोबाइल फोन चोरी के मामले में खरसावां के कदमडीहा निवासी मो जाकिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर (जेएच05बीपी-4201) बाइक चाईबासा स्टैंड के समीप से बरामद की गयी. पुलिस के मुताबिक मो जाकिर का मकदमपुर में ससुराल है.

ईद मनाने के लिए उसे रुपये नहीं थे, जिसकी वजह से मो जाकिर ने उमर के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया. 8 जून एक खटाल से बाइक व मोबाइल की उसने चोरी कर ली. इस मामले में पुलिस ने जाकिर को दबोच लिया है, जबकि उमर फरार है. वहीं दूसरी ओर कीताडीह गुरुद्वारा रोड बालाजी स्टोर के पास से 23 जून को राजेश पांडेय की बाइक (जेएच05बीजी-7035) चोरी के मामले में तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. तीनों की निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली गयी है.

सुंदरनगर में बाइक खरीदने वाला समेत दो गिरफ्तार. इधर सुंदरनगर के जोनडा मेला में स्पेलेंडर बाइक (जेएच05एयू-8236) चोरी करने के मामले में पुलिस ने तमाड़ के दुलनी निवासी भुनेश्वर मछुआ को गिरफ्तार किया है. भुवनेश्वर ने चोरी की बाइक आठ हजार रुपये में खरीदी थी. भुवनेश्वर के बयान पर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel