सुंदरनगर. कार व बसों को बनाया गया निशाना, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त, यात्रियों में दहशत
Advertisement
अंधेरे में पेड़ की ओट से वाहनों पर पथराव, दो घंटे तक टाटा-हाता सड़क पर आवागमन ठप
सुंदरनगर. कार व बसों को बनाया गया निशाना, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त, यात्रियों में दहशत जमशेदपुर : सुंदरनगर थानांतर्गत टाटा-हाता रोड के गीतीलता गांव के पास शनिवार रात करीब 11 बजे अचानक आते-जाते वाहने पर अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. करीब दो घंटे तक पथराव जारी रहा जिसमें दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये […]
जमशेदपुर : सुंदरनगर थानांतर्गत टाटा-हाता रोड के गीतीलता गांव के पास शनिवार रात करीब 11 बजे अचानक आते-जाते वाहने पर अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. करीब दो घंटे तक पथराव जारी रहा जिसमें दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और दो यात्री भी घायल हो गये. पथराव की जानकारी मिलने के बाद कोई भी वाहन गीतीलाता से आगे की ओर नहीं गया. वहीं सुंदरनगर की ओर से आने वाले वाहन भी वहीं पर रुक गये. जब पथराव काफी ज्यादा होने लगा तो आम लोगों ने इसकी जानकारी 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी. तत्काल सुंदरनगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. हालांकि पथराव करने वालों को पकड़ा नहीं जा सका.
रुके हुए वाहनों को एस्कॉर्ट कर पार कराया गया.
इस बीच मध्य पोटका की जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो द्वारा भी पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद पोटका पुलिस घटना स्थल पहुंची और छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल पर भारी संख्या में वाहनों के टूटे शीशे और पत्थर गिरे हुए मिले हैं.
घटना के वक्त रोड से गुजर रहे वाहन चालक धर्मवीर साहु ने बताया कि गाड़ियों में पथराव सड़क के किनारे झाड़ी और पेड़ के उपर से किया जा रहा था. टाटा से हाता की ओर लौट रही इंडिगो (जेएच 05 एपी-1350), बोलेरो (ओडी 11 ए-8931) तथा जाइलो (ओडी 11ई-2511) समेत आना-जाना करने वाले पचास से अधिक गाड़ियों के शीशे टूट चुके थे.
एस्कॉर्ट कर पार कराये गये वाहन
राहगीरों ने बताया कि मामला शांत होने के बाद सभी वाहनों को भुरीडीह फाटक से गीतीलता तक एस्कॉर्ट कर पार कराया गया. अचानक पथराव से डर के मारे कई लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया.
पुलिस फोर्स के आने के बाद मामला हुआ शांत, एस्कॉर्ट कर भुरीडीह फाटक पार कराया गया
गीतीलता और भुरीडीह फाटक के पास अज्ञात लोगों द्वारा वाहनों पर अचानक से पथराव शुरू कर दिया गया था. जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. मौके पर छानबीन की गयी लेकिन किसी को पकड़ा नहीं जा सका. पत्थर चलाने वाले कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है.
– दिलीप यादव, थाना प्रभारी, सुंदरनगर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement