19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई: पोतों को बचाने में जख्मी दादी की मौत के बाद फिर मातम व गुस्सा

जमशेदपुर : बागबेड़ा के नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में तीन युवकों की पिटायी के दौरान घायल वृद्धा राम सखी देवी (76) ने आखिरकार सोमवार तड़के दम तोड़ दिया. वह एक माह से टीएमएच में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. रामसखी देवी की मौत की खबर सुनते ही जुगसलाई नया बाजार में […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा के नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में तीन युवकों की पिटायी के दौरान घायल वृद्धा राम सखी देवी (76) ने आखिरकार सोमवार तड़के दम तोड़ दिया. वह एक माह से टीएमएच में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी. रामसखी देवी की मौत की खबर सुनते ही जुगसलाई नया बाजार में माहौल गमगीन हो गया. दो बेटों को खोने का गम भूलने की कोशिश कर रहा पूरा परिवार राम सखी देवी की मौत से सदमे में आ गया. राम सखी देवी 18 मई से ही टीएमएच के सीसीयू में इलाजरत थी. सिर पर गंभीर जख्म के साथ सांस की परेशानी उन्हें लगातार हो रही थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेशन पर रखा गया था. लंग्स में इनफेक्शन से उन्हें कुछ दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिजनों के अनुसार वह पूर्व से भी अस्थमा की मरीज थी. अंत में उनकी सोमवार को मौत हो गयी.
गौरतलब है कि 18 मई की रात आठ बजे नागाडीह गांव में व्यवसाय के सिलसिले में गये दो भाई विकास वर्मा व गौतम वर्मा को ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर अपने कब्जे में ले लिया था. दोनों के साथ हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीण मारपीट कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया था. आक्रोशित भीड़ ने दोनों को पुलिस जीप से उतार कर पीट-पीट कर मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद गौतम के दोस्त गंगेश के साथ पहचान पत्र लेकर उसकी दादी रामसखी देवी नागाडीह पहुंची तथा लोगों को समझाने का असफल प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित भीड़ ने राम सखी देवी को भी लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई मेें गंगेश, विकास और गौतम की मौत हो गयी थी, जबकि राम सखी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अाज होगा पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार. राम सखी देवी की मौत की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग उनके नया बाजार स्थित आवास पर पहुंचे. राम सखी देवी के पोता उत्तम वर्मा ने बताया कि मंगलवार को दादी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. परिवार के सदस्य और कई रिश्तेदार अभी शहर से बाहर हैं, उनके शहर लौटने के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा.
मानवाधिकार आयोग व सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे : स्वर्णकार समाज. भारतीय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सोमवार की सुबह राम सखी देवी के निवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. परिजनों से मिलने के बाद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि नागाडीह घटना में इंसाफ पाने के लिए समाज सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटायेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने मामले को काफी हल्के में लिया, इस कारण सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाये.
स्वर्णकार समाज नोटा पर देगा वोट. परिवार और समाज के लोगों ने घटना पर नाराजगी जतायी. सबका कहना था कि नेता केवल दिखावा करने आते हैं. घटना के एक-दो दिन बाद तक सभी लोग आये. लेकिन उसके बाद कोई भी इधर झांकने तक नहीं आया. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्वर्णकार समाज में लोगों की संख्या शहर में करीब 25 हजार है. अगले चुनाव में किसी पार्टी को वोट न देकर समाज के लोग नोटा का बटन दबायेंगे.
सासंद प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिले. सांसद विद्युत वरण महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार राम सखी देवी के नया बाजार स्थित आवास पर पहुंचे. पहले परिवार के लोगों ने नाराजगी जतायी लेकिन बाद में उनसे बातचीत की.
बागबेड़ा थाना प्रभारी पर महिलाओं का फूटा आक्रोश, मौके से लौटे
राम सखी देवी की मौत की खबर मिलने पर परिजनों से मिलने पहुंचे बागबेड़ा थाना प्रभारी पर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. परिवार की महिलाओं ने विरोध जताते हुए पुलिस को लौट जाने को कहा. इसके बाद बागबेड़ा थाना प्रभारी फोर्स के साथ वापस लौट गये. महिलाओं का कहना था कि घटना के एक माह बाद तक परिवार का हाल-चाल पूछने तक कोई नहीं आया.
एक माह तक इशारे से बात की अौर अब छोड़ गयी : उत्तम
दादी को पहली बार जब होश आया तो उन्होंने हाथ के इशारे से गौतम और विकास के बारे में पूछा. एक माह तक इशारे में बात करती रही और अब हमें छोड़ कर चली गयी. अभी दो भाइयों के खाेने का गम भूला भी नहीं था कि घर की अभिभावक दादी भी हमलाेगों को छोड़ कर चली गयी. नागाडीह के लोगों ने पूरे एक परिवारको बरबाद कर दिया. दादी की मौत के बाद दो भाईयों की मौत को याद कर उत्तम का रो-रो कर बुरा हाल था.
नागाडीह गांव ने पूरे परिवार को बरबाद कर दिया : किरण
राम सखी देवी की बेटी किरण देवी पूरे परिवार की बरबादी के लिए पुलिस-प्रशासन और नागाडीह के लोगों को कोस रही थी. जोर-जोर से चिल्ला कर रो रही किरण अपने गुस्से का इजहार भी कर रही थी. किरण देवी ने थाना प्रभारी से कहा कि अगर परिवार के लोगों की मदद करनी है तो जिन लोगों ने चार जानें ली हैं उन्हें सजा दिलायें. एक माह बाद भी मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें