जमशेदपुर : जिला खनन पदाधिकारी ने उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक को पत्र लिख कर ईचरा मौजा में 1312. 62 एकड़ पर यूरेनियम के खनन पट्टा लैप्स होने के संबंध में दिशा-निर्देश मांगा है. भारत के राजपत्र की 11 जुलाई 16 को जारी अधिसूचना के संदर्भ में लिखे पत्र में कहा है कि नियम का अनुपालन पट्टाधारी द्वारा किया गया है
या नहीं इसके लिए उनके कार्यालय से 26 मई 17 को पत्र दिया गया था. यूसिल द्वारा 29 मई 17 को नियमावली के अनुपालन करने संबंधी पत्र दिया गया. लिखे पत्र में जिला खनन पदाधिकारी ने कहा है कि नियानुसार पट्टाधारी को पट्टा निष्पादन की तिथि (5 दिसंबर 14) से दो वर्ष समाप्ति के तीन माह पूर्व खनन कार्य चालू नहीं होने का उचित कारण के साथ राज्य सरकार को सूचना देना था, लेकिन यूसिल की अोर से 29 सितंबर 16 को इसकी सूचना दी गयी. जबकि 5 सितंबर 16 के पूर्व सूचना देनी थी. जिला खनन पदाधिकारी ने अग्रतर कार्रवाई के लिए मार्ग दर्शन की मांग की है.