13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलैया डैम का जल स्तर बढ़ा

खोले जा सकते हैं कुछ और गेट

बरही. बराकर नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण डीवीसी के तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. रविवार को जलस्तर बढ़कर 1214.7 फीट हो गया है. जबकि 22 अगस्त की रात नौ बजे डैम के 14 में से छह गेट खोले गये थे. उस समय जलस्तर 1213.36 फीट था. गेट खुलने के बाद डैम से प्रति सेकेंड 1600 क्यूबिक पानी बाहर छोड़ा जा रहा है. डैम के हेड इंचार्ज एसएम कादरी ने बताया कि डैम का जलस्तर अब भी रेड लेवल से काफी नीचे है. इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है. रेड लेबल 1234.069 फीट है. डीवीसी प्रबंधन सतर्क है. जरूरत पड़ी तो और गेट खोले जा सकते हैं व वाटर डिस्चार्ज 1600 क्यूबिक से बढ़ाया जा सकता है.बराकर नदी से बरही होते डैम में जा रहा भारी मात्रा में पानी : तिलैया डैम बराकर नदी पर बना है. बराकर में जल प्रवाह बहुत तेज दिख रहा है. पानी पदमा के पिण्डारकोन, बरही के निचितपुर, गौरियाकरमा-खेरौन, चौपारण के हजारी धमना, डूब क्षेत्र कोयली व बछई होते हुए डैम में समा रहा है. डैम के इस निकट जल ग्रहण क्षेत्र में भी काफी बारिश हो रही है.

डैम के ब्रिज पर सेल्फी लेनेवालों की भीड़ :

लबालब डैम दर्शनीय स्थल बन गया है. काफी लोग इसका नजारा लेने पहुंच रहे हैं. कुछ लोग परिवार के साथ हैं. वे डैम के ब्रिज से ग्रुप फोटो या सेल्फी ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel