14हैज104में- सम्मानित करते एसडीओ व अन्यबरही. अनुमंडलीय अस्पताल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यकम का आयोजन किया गया. मौके पर टीबी उन्मूलन के लिए बेहतर कार्य करने वाले अनुमंडलीय अस्पताल के सोलह कर्मियों को बरही एसडीओ जोहन टुडू, बीडीओ जयपाल महतो, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा टीबी रोग ग्रस्त वैसे दास मरीजों को सम्मानित किया गया, जो इलाज़ के बाद स्वस्थ हो गये. एसडीओ जोहन टुडू ने कहा टीबी अब असाध्य रोग नहीं रहा. इसके इलाज की समुचित व्यवस्था सरकारी अस्पताल में है. टीबी रोग को छुपाये नहीं. अस्पताल में पहुंचकर जांच व इलाज़ करायें. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि 100 दिन चले इस यक्ष्मा उनमूलन अभियान में 2033 लोगों की जांच की गयी. जिसमें 84 लोग टीबी से ग्रसित पाये गये. इनका जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने अपील की कि निक्षय मित्र बनकर मरीजों के लिए आहार की व्यवस्था पने स्तर करें, तो मरीजों को लाभ मिलेगा. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रठाकुर, एचएमसी सदस्य सुरेंद्र रजक, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, कांति देवी, किरण देवी, बीपीएम नारायण राम सहित कई लोग शामिल थे.
यक्ष्मा उन्मूलन में बेहतर कार्य व सहयोग करनेवाले सम्मानित
बेहतर खानपान और अच्छे रहन सहन से टीबी को मात दे सकते हैं : डीसीहजारीबाग. विश्व यक्ष्मा दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सूचना भवन में यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश कुमार, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह ने कहा कि जिले में 100 दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाकर कई मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज किया जा रहा है. पूरा जिला टीबी मुक्त हो इसके लिए अभी हमें काफी मेहनत करने की जरूरत है. कई कमियां हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर हम सभी ने बेहतर कार्य किया है.जिला परिषद अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि पूरा जिला टीबी मुक्त हो इसके लिए हमें एक अच्छी सोच के साथ काम करनी होगी. सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, कर्मियों को प्रेरित करने की जरूरत है. समय-समय पर जिले में पंचायत स्तर पर टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि हजारीबाग जिला टीबी मुक्त हो इसके लिए कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है. पिछले दो तीन वर्षों से काफी प्रयास किया जा रहा है, जिसका परिणाम काफी हद तक सकारात्मक रहा है. सभी चिकित्सक, सीएचओ, सहिया व अन्य कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा है. उन्होंने कहा कि टीबी के मरीज बेहतर खानपान और अच्छे रहन सहन से टीबी को मात दे सकते हैं. सही इलाज कराने, खानपान में न्यूट्रीशंस आदि शामिल करने व स्वस्थ रहने की जरूरत है. डीएमएफटी फंड से एक्सरे मशीन खरीदकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कार्रवाई जा रही है. यक्ष्मा उन्मूलन में बेहतर कार्य व सहयोग करने वाले चिकित्सक, एनटीपीसी कोल माइंस के प्रतिनिधियों, सहिया व अन्य कर्मियों को उपायुक्त ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में डॉ आरके जायसवाल, जेएसएलपीएस के डीपीएम दिव्यदीप सिंह सहित कई अन्य चिकित्सक, सहिया व अन्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है