हजारीबाग. श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार का चतुर्थ श्री श्याम मनुहार महोत्सव रविवार को अग्रसेन भवन प्रांगण में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान रिमझिम बारिश के बावजूद श्याम भक्तों का उत्साह बना रहा. शुरुआत श्री राणी सती मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा द्वारा बाबा श्याम की पूजा-अर्चना से हुई. यजमान के रूप में बादल गोयल व उनकी धर्मपत्नी शीतल अग्रवाल ने पूजा संपन्न करायी. इसके बाद स्थानीय कलाकारों और विभिन्न मंडलों के सदस्यों ने भजन प्रस्तुत किये. भजन गायक हरमिंदर पाल सिंह रोमी ने गणेश वंदना से शुरुआत की. इसके बाद एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. उन्होंने श्याम तेरे दर पे जो आया… और खाटू में जो आया फंसता ही जा रहा है… जैसे भजनों से समा बांध दिया. उनके साथ चैतन्य दाधीच, दीपांशु अग्रवाल, कोलकाता के नारिन सोनी, सौरभ शर्मा व मनोज वर्मा ने भी भक्ति की गंगा बहायी. श्री श्याम परिवार तुलसी धाम कोलकाता और रामगढ़ कैंट के सदस्यों ने आयोजन में सहयोग दिया. बाबा श्याम की आरती के साथ उत्सव का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

