हजारीबाग सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने सभी बीडीओ को भेजा पत्र ,शत प्रतिशत डीएलसी पंजीकृत करने का दिया निर्देश कटकमसांडी. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत चल रहे केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना के 1010 लाभुक वंचित हो जायेंगे. इन सभी लाभुकों को अभी तक डीएलसी पंजीकृत नहीं हो पाया है. जबकि पिछले साल से ही सरकार ने सभी पेंशन योजनाओं के लाभुकों का आधार प्रविष्टि और डीएलसी, पंजीकृत करने को कहा गया था. लेकिन कटकमसांडी प्रखंड के 18 पंचायतों में कुल 1010 लाभुकों का डीएलसी नहीं हो पाया है. जिसके कारण इन लाभुकों को पेंशन मिलन में मुश्किल हो सकती है. इस मामले को लेकर हजारीबाग सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक के पत्रांक 507 के तहत सभी बीडीओ को पत्र भेजकर शीघ्र आधार लिंक और डीएलसी कराने का निर्देश दिया है. एक ओर झारखंड सरकार पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है. वही दूसरी ओर पंचायत सचिव के उदासीनता के कारण प्रखंड के कई पेंशन योजना के लाभुकों का पेंशन बंद होने की स्थिति में है. कटकमसांडी प्रखंड में कुल 1082 पेंशन योजना के लाभुकों में से मात्र 72 लाभुकों का डीएलसी पंजीकृत हो पाया है. किन-किन पंचायत में कितने डीएलसी नहीं हो पाया है बरगड्डा पंचायत में 15, पबरा में 25, लुपुंग में 133, गदोखर में 18, डाटोखुर्द में 107, कटकमसांडी में 93, पेलावल दक्षिणी में 84, बाझा में 80, रेबर में 67, रोमी में 65, शाहपुर में 65, खुटरा में 54, ढौठवा में 48, आराभुसाई में 40, कंचनपुर में 37, डांड में 37 और पेलावल उतरी पंचायत में 34 लाभुक शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

