13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 को हजारीबाग पहुंचेगी नगर कीर्तन शोभा यात्रा

सिख संगत गुरुद्वारा में स्वागत करेंगे

हजारीबाग. विश्व भर के सिख संगत की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर ने असम के धुबरी से नगर कीर्तन यात्रा (शोभा यात्रा) का आयोजन किया है. यह नगर कीर्तन असम से प्रारंभ होकर देश के 21 राज्यों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब पहुंचेगी. इस क्रम में नगर कीर्तन यात्रा रांची, रामगढ़ होते हुए 28 अगस्त की दोपहर हजारीबाग पहुंचेगी. यहां सिख संगत गुरुद्वारा में नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत करेंगे. गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन होगा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अध्यक्ष परमवीर सिंह कालरा, गुरप्रीत सिंह गांधी, नितिन बावा, सचिव आनंद राज सिंह कालरा, कोषाध्यक्ष कुलतार सिंह लांबा, सह कोषाध्यक्ष जसमीत सिंह और मीडिया प्रभारी रोहित बजाज समेत समाज के सभी लोग कार्यक्रम को लेकर जुटे हुए हैं.

होरम उत्क्रमित मवि में साइकिल वितरण

बड़कागांव. बड़कागांव के होरम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कल्याण विभाग द्वारा मिली साइकिल का वितरण मुखिया सुलेखा कुमारी ने विद्यार्थियों के बीच किया. प्रधानाध्यापक जय प्रकाश दास ने कहा कि सरकारी स्कूलों में झारखंड सरकार द्वारा बच्चों की सुविधा के लिए समय-समय पर यूनिफॉर्म, किताब, कलम, पेंसिल व दोपहर का खाना दिया जाता है. अब आने-जाने के लिए साइकिल दी जा रही है. मौके पर सहायक शिक्षक मिथिलेश कुमार राम, सहायक अध्यापक प्रकाश महतो, केदार महतो, महावीर महतो, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष धनी देवी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel