13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन बच्चों की मां युवक के साथ फरार

भाई के कहने पर महिला को लेकर थाना पहुंचा युवक, समझाने की हर कोशिश बेकार

चौपारण. तीन बच्चों की मां एक 25 वर्षीय युवक के साथ फरार हो गयी. घरवालों ने बताया महिला 20 अगस्त की दोपहर भोजन के बाद घर से निकली थी. जब देर शाम तक नहीं लौटी, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. दो दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. उधर, महिला के साथ फरार युवक राकेश राणा ने बड़े भाई को फोन पर इसकी सूचना दी. बताया कि वह महिला के साथ है. भाई के कहने पर राकेश महिला के साथ थाना पहुंचा. इस सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग थाना पहुंचे. दोनों ओर से महिला व युवक को समझाने का प्रयास किया गया. दो दिनों तक समाज के लोगों की काफी मशक्कत के बाद भी बात नहीं बनी. महिला व युवक साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में एक बांड पेपर बनाकर दोनों को छोड़ दिया. उसके बाद राकेश उक्त महिला को लेकर अपने साथ चला गया. वह लखनऊ में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. इधर, महिला द्वारा तीनों बच्चों को छोड़ युवक के साथ चले जाने के बाद घर-परिवार के लोग मर्माहत हैं. उन्हें उन बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है. इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel