13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से कई कच्चे घर गिरे, बिजली व्यवस्था ठप

नदी-नाले उफान पर, निचले इलाकों में कई घरों में घुसा पानी

हजारीबाग. जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. गीली व टूटी सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जिले की अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं निचले इलाकों में कई घरों में पानी घुसने की सूचना है. भारी वर्षा के कारण कई कच्चे घर और जर्जर भवन धराशायी हो गये हैं. नगवा और इचाक प्रखंड को जोड़ने वाली सेराने नदी पुल पर शनिवार को करीब डेढ़ से दो फीट पानी बह रहा था, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है.

दर्जनों बिजली पोल क्षतिग्रस्त : बारिश की वजह से जिले में विद्युत आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में कटकमसांडी, बड़कागांव और दारू प्रखंड शामिल हैं. कटकमसांडी प्रखंड के बरगद्दा, बहिमर, सारूगुरु, सुबिया टांड़, डामोदीह, बांझा और उरीतीरी समेत कई गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं. वहीं, दारू प्रखंड के भी कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने कहा कि राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कार्य में बाधा आ रही है.

पिछले 48 घंटे में जिले के प्रखंडों में बारिश की स्थिति

दारू 77.2 एमएमचुरचू 96 एमएमडाड़ी 43.8 एमएमबड़कागांव 64.6 एमएमकेरेडारी 61 एमएमविष्णुगढ़ 95 एमएमटाटीझरिया 64.2 एमएमकटकमदाग 94.4 एमएमकटकमसांडी 86 एमएमकटकमदाग 96 एमएमबरकट्ठा 51.8 एमएमपदमा 83.2 एमएम

हजारीबाग विष्णुगढ़ पथ पर जल जमाव

दारू. मूसलधार बारिश से दारू प्रखंड क्षेत्र के कोनार और सेवाने नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग (एनएच 522) पर झुमरा के पास जल जमाव हो गया है. जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. झुमरा बाजार के पास सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण किया गया है. लेकिन स्थानीय दुकानदारों द्वारा नाला भर दिये जाने के कारण पानी का बहाव सड़क पर हो रहा है. जिसके कारण सड़क जलमग्न है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं. दिगवार कवालू के बीच, बडवार मंगरपट्टा, चिरूंआ-गडैया के बीच कोनार नदी और दारू-खरिका में चोढ़ी नदी, एनएच-522 पर सेवाने नदी, दारूडीह, बासोबार, पुनाई स्थित सेवाने नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel