13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंपी वायरस से कई मवेशी बीमार

पशुपालक निजी खर्च से करा रहे पशुओं का इलाज

कटकमसांडी. प्रखंड में वेक्टर जनित लंपी रोग तेजी से फैल रहा है. समय रहते पशुओं के वैक्सीनेशन और इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी, तो कई पशुओं की जान जा सकती है. अन्य स्वस्थ पशु भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. इधर, प्रखंड चिकित्सालय में चिकित्सक के नहीं आने से पशु मालिक निजी खर्च से चिकित्सक को बुलाकर पशुओं का इलाज कराने को विवश हैं. पशुपालक रोहन महतो ने बताया कि पिछले कई दिनों से चिकित्सक नहीं आ रहे हैं. चिकित्सालय में एक डॉक्टर व एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी है. अभी जानवरों में खुरहा बीमारी फैली है. कटकमदाग प्रखंड में पशु चिकित्सा की हालत काफी बदतर है. आवारा पशुओं की चिकित्सा की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है. इस बाबत कटकमदाग पशु चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार दास ने कहा कि लंपी बीमारी की शिकायत मिली है. गांव-गांव में शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण व इलाज किया जायेगा.

मनसा पूजा को लेकर कमेटी का गठन

विष्णुगढ़. प्रखंड के ग्राम अचलजामो के कसेरा मुहल्ला में आयोजित होनेवाली मनसा पूजा को लेकर रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता कुणाल कुमार कसेरा ने की. संचालन रंजीत कुमार महतो ने किया. सर्वसम्मति से पूजा एवं मेला धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पांच से सात सितंबर तक पूजा-अर्चना एवं मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष कुणाल कुमार कसेरा को बनाया गया. मौके पर रंजीत कुमार महतो, मनोज कसेरा, बहादुर कसेरा, उमेश कसेरा, जटल कसेरा, धनेश्वर कसेरा, लालमोहन कसेरा, हरि कसेरा, जीवन कसेरा, दीपक कसेरा, केदार कसेरा, धूप नारायण, छोटू, बजन, सोमनाथ, धीरज, रोहित, सीताराम, प्रेम व महेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel