20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग्य लाभुकों को राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश

डीसी ने की खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा

हजारीबाग. आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चलनेवाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने ई-केवाइसी, आरसीएमएस, सेल्फ सरेंडर, डोर-स्टेप डिलिवरी, जनवितरण प्रणाली विक्रेता, चना दाल, चीनी, नमक वितरण, गोदामों की स्थिति, सोना सोबरन, अंत्योदय योजना, सफेद एवं ग्रीन राशन कार्ड की जानकारी ली. कहा कि मृत एवं अयोग्य लाभुकों के राशन कार्ड की जांच करें. योग्य लाभुकों को शीघ्र राशन कार्ड में जोड़ें. उन्होंने कहा कि मृत एवं अयोग्य लाभुकों का नाम विलोपित करने से पूर्व संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य से सत्यापन करा लें. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर डीलरों के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि छह माह से राशन नहीं उठाने वाले लाभुकों को चिह्नित करें. उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने लॉगिन में लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने, पात्र लाभुकों का आवेदन स्वीकृत करने, अपात्र, मृत तथा राशन कार्ड सरेंडर किये गये मामलों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी मॉनिटरिंग अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel