हजारीबाग. शहरी क्षेत्र नगरपालिका में पांच वर्ष बाद अवर विद्यालय निरीक्षक के पद पर विजया लक्ष्मी की पोस्टिंग हुई. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नगरपालिका निगम क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण होगा. समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले एवं छुट्टी से पहले स्कूल से भागने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की हाजिरी कटेगी. विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक कार्यरत हैं या नहीं इसकी जांच कर शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी. वहीं, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जायेगा. बता दें कि नगरपालिका क्षेत्र में दुग्धेश्वर पासवान की सेवानिवृत्ति बाद 2019 से पद खाली था. स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से जुगाड़ माध्यम से इसे प्रभार में चलाया जा रहा था. वहीं, 2023 में राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी कार्यालय के युक्तिकरण में हजारीबाग नगरपालिका अवर विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से आदेशपाल के पद को समाप्त किया गया है. अब एकमात्र अवर विद्यालय निरीक्षक का पद रह गया है. वहीं, जिले के बाकी सभी 16 प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) कार्यालय में एक-एक आदेशपाल का पद मौजूद है.