12 बरकट्ठा 1 में – मृतक सुरूचि की शव के पास रोते बिलखते परिजन. बरकट्ठा. चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र के ग्राम उपरैली डेबो में सांप के डंसने से एक बच्ची की मौत हो गई. गुरुवार की रात लगभग नौ बजे के करीब सुरूचि कुमारी 10 वर्ष पिता स्व सुभाष सिंह खपरैल मकान के अंदर सो रही थी. जिसने अचानक उठकर घरवालों को बताया कि उसके पूरे शरीर में काफी जलन हो रहा है. जिसके पश्चात गांव के ओझा गुनी को बुलाकर झाड फूंक कराया गया. बच्ची की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक सुरूचि कुमारी की मां कंचन देवी ने बताया कि सुबह में कमरे की तलाशी लेने पर देखा कि एक काला रंग का सांप घुसा हुआ है. जिसें घरवालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सांप को मार डाला. मामले की सूचना मिलने पर मुखिया रीता देवी एवं प्रतिनिधि डेगलाल साव मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. मुखिया ने अपनी ओर से मृतक के परिजन को सहयोग के रूप में अनाज दिया. कहा ही सुरूचि की कच्चा मकान जो काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के कारण कभी भी गिर सकता है. उसके लिए मृतक की मां को विधवा पेंशन और अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
..सांप के डंसने से बच्ची की मौत
चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र के ग्राम उपरैली डेबो में सांप के डंसने से एक बच्ची की मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement