17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खासमहाल जमीन लीज नवीकरण के लिए उपायुक्त ने मांगे अधिकारी

हजारीबाग में 653.60 एकड़ खासमहाल की भूमि के नवीकरण से झारखंड सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सरकार को प्रस्ताव भेजकर इसकी जानकारी दी है. साथ ही राजस्व प्राप्ति के लिए चार माह के भीतर खासमहाल पदाधिकारी और चार दंडाधिकारियों की पदस्थापना हजारीबाग में करने की बात कही गयी है.

हजारीबाग : हजारीबाग में 653.60 एकड़ खासमहाल की भूमि के नवीकरण से झारखंड सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने सरकार को प्रस्ताव भेजकर इसकी जानकारी दी है. साथ ही राजस्व प्राप्ति के लिए चार माह के भीतर खासमहाल पदाधिकारी और चार दंडाधिकारियों की पदस्थापना हजारीबाग में करने की बात कही गयी है.

सरकार को भेजे गये प्रस्ताव में डीसी ने कहा है कि हजारीबाग जिले में खासमहाल पदाधिकारी और भूमि-सुधार उपसमाहर्ता के पद खाली हैं. सदर एसडीओ पर दोनों पदों की जिम्मेवारी है. एसडीओ को विधि व्यवस्था के कार्यों में व्यस्त रहना पड़ रहा है.

18 खासमहाल ग्राम : हजारीबाग में 18 खासमहाल ग्राम है. इनमें जबरा, चानो एक, ओरिया, लाखे, बहेरी, कोर्रा, हुरहुरू, मटवारी, सिरका, सारले, केंटोमेंट, ओकनी, हजारी, खिरगांव, नवादा, कदमा, चपाड व नूरा शामिल हैं. इन गांवों में कुल लीज धारियों की संख्या 1774 है. कुल रकबा 653.60 एकड़ है.

सरकार को मिलनेवाले राजस्व का ब्योरा : हजारीबाग डीसी ने सरकार को खासमहाल जमीन नवीकरण से राजस्व प्राप्ति से संबंधित ब्योरा बनाकर भेजा है. इसमें बताया गया है कि हजारीबाग शहर में 653.60 एकड़ जमीन है. जिला अवर निबंधन के अनुसार, खासमहाल जमीन का प्रति डिसमिल बाजार मूल्य 80,70,02313 रुपये है. लीज शर्त का उल्लंघन नहीं रहने पर आवासीय भूमि की कीमत का पांच प्रतिशत और व्यावसायिक भूमि पर 10 प्रतिशत सलामी के रूप में सरकार को 14,49,73,9611 रुपये मिलेंगे.

व्यावसायिक भूमि मूल्य की दस प्रतिशत राशि सलामी के रूप में लेने पर सरकार को 11,31,53,503.8 रुपये मिलेंगे . हजारीबाग शहर की खासमहल जमीन की लीज शर्त उल्लंघन की स्थिति में सरकार को 14,49,73,96,107 रुपये मिलेंगे. फ्री होल्ड करने में भूमि के बाजार मूल्य की 15 प्रतिशत राशि सलामी और 30 प्रतिशत व्यावसायिक राशि सलामी के रूप में सरकार को 45,18,94,9088 रुपये मिलेंगे. इसी तरह सरकार को निबंधन शुल्क सात प्रतिशत यानी कुल खासमहाल के जमीन नवीकरण से 20,29,63,5455 रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें