10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरने के दो माह बाद भी नहीं मिली कोरोना जांच रिपोर्ट, इधर उधर भटक रहे हैं परिजन

जिसका (आइडी नंबर 20232284792) एसआरएफ आइडी नंबर 2033200284913 है. यह सूचना अनीमा कुमारी के मोबाइल नंबर 76201809181 पर 17 अप्रैल को मैसेज के माध्यम से आया. 19 अप्रैल 2021 को अनीमा कुमारी को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी. उनके परिवार के लोगों ने उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया.

  • रिपोर्ट के लिए भटक रहे हैं परिजन

  • मृतक के साथ न्याय करे जिला प्रशासन : सीटू

हजारीबाग : कानी बाजार न्यू कॉलोनी हजारीबाग निवासी स्व अनीमा कुमारी पति शिवनारायण ठाकुर के परिजन कोरोना जांच रिपोर्ट लेने के लिए भटक रहे हैं. 15 अप्रैल 2021 को उन्होंने कोरोना जांच के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना निबंधन करवाया. निबंधन संख्या बीओपीओ 3114 है. 17 अप्रैल 2021 को कोरोना जांच के लिए इनका आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था.

जिसका (आइडी नंबर 20232284792) एसआरएफ आइडी नंबर 2033200284913 है. यह सूचना अनीमा कुमारी के मोबाइल नंबर 76201809181 पर 17 अप्रैल को मैसेज के माध्यम से आया. 19 अप्रैल 2021 को अनीमा कुमारी को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी. उनके परिवार के लोगों ने उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया.

जहां उसी दिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. मृत्यु उपरांत परिवार के लोग उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट लेने के लिए कभी अस्पताल, कभी मेडिकल कॉलेज, कभी डीसी ऑफिस, कभी एसडीओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन आज तक उनका जांच रिपोर्ट नहीं मिला है. सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने डीसी हजारीबाग को जांच रिपोर्ट दिलवाने के लिए पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें