15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद व विधायक ने डिग्री कॉलेज के लिए भूमिपूजन किया

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बड़कागांव के हरली में डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन शुक्रवार को हुआ.

हरली में 26 करोड़ की लागत से बनेगा डिग्री कॉलेज 21हैज6में- भूमि पूजन में सांसद, विधायक व अन्य बड़कागांव. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बड़कागांव के हरली में डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन शुक्रवार को हुआ. भूूमि पूजन सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने किया. भूमि पूजन के दौरान शिलापट्ट का अनावरण किया गया. डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से संचालित होगा. डिग्री कॉलेज लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से 4.07 एकड़ में निर्मित होगा. निर्माण कार्य का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है. 21 माह में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. कॉलेज में जी प्लस टू का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक खेल मैदान और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण हाेगा. इस कॉलेज में करीब 2000 से अधिक विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे. कॉलेज भवन बनने में ग्रामीण करें सहयोग : सांसद सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि कॉलेज निर्माण में ग्रामीण सहयोग करे. कॉलेज भवन बनने से इस क्षेत्र के विद्यार्थी आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा से ही समाज में बदलाव : विधायक बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है. फिलहाल डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है. भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल से मिलकर आगे का विकास कार्य किया जायेगा. मौके पर उमेश दांगी, महेंद्रनाथ पांडेय, कविता देवी, पंसस कौशल्या देवी, सत्येंद्र नारायण सिंह, पूनम साहू, महेंद्र महतो, बिगेश्वर महतो, खेमलाल महतो, आदित्य साहू सोनी, जुगनू सिंह, संदीप कुशवाहा, उपेंद्र कुमार, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel