हजारीबाग. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर नगर निगम और परिवहन विभाग ने पहल शुरू कर दी है. सोमवार को निगम में प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, डीटीओ बैद्यनाथ कामती, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल कुमार पांडेय ने अॉटो व ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की. बैठक में चालकों को ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने और यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करने की बात कही गयी. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने कहा कि निगम क्षेत्र में अॉटो व ई-रिक्शा चलाने वाले चालक को ड्रेस कोड में रहना जरूरी है. इसमें डीजल से चलने वाले वाहन के चालक को खाकी और बैटरी से चलने वाले वाहन चालक के लिए ब्लू रंग का ड्रेस होगा. एक सप्ताह के अंदर सभी चालक ड्रेसकोड का उपयोग करें. आदेश का पालन नहीं करनेवाले चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से संबंधित कागजात होना जरूरी है. टैक्स फेल वाहन को अपडेट कर लें. सभी वाहन के लिए रजिस्ट्रेशन और नंबर लेना अनिवार्य है. चौक-चौराहे पर नहीं रोकें अॉटो : शहर के चौक-चौराहों पर जहां तहां अॉटो व ई-रिक्शा रोक कर पैसेंजर बैठाने और उतारने से जाम लगता है. इसके लिए सभी चालकों को चौक-चौराहों में वाहन नहीं रोकने का निर्देश दिया गया. इसके लिए सभी चौक पर रेड लाइन खींचा जायेगा. इस एरिया के बाहर ही वाहन को रोकना होगा. सभी अॉटो व ई-रिक्शा के के लिए शहर में रूट तय किया जायेगा. मौके पर नगर प्रबंधक संतोष कुमार, प्रीतम कुमार समेत सभी चालक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

