21हैज9में- कार्यक्रम में विद्यार्थी हजारीबाग. विभावि यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूसेट) में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के सहयोग से वूमेन एंड आई ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को हुआ. इस प्रशिक्षण में पीजी डिपार्टमेंट ऑफ सीएनडी की 55 छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा विजुलाइजेशन, पावर बीआई, एडवांस्ड एक्सल सहित अनेक टूल्स की जानकारी प्राप्त की. समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया. लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के प्रशिक्षक रजनीश कुमार ने एआई की प्रैक्टिकल जानकारी दी. साइबर सिक्योरिटी से संबंधी विस्तृत जानकारी भी छात्राओं को दी गयी. समापन सत्र में सीएनडी के निदेशक डॉ मनोज कुमार ने आज के युग में तकनीकी ज्ञान से युक्त होकर अपने क्षेत्र में उपयोगी बनने का आह्वान किया. विद्यार्थियों ने भी ट्रेनिंग में बतायी गयी चीजों के विषय में अपना मंतव्य रखा. यूसेट निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने कहा कि छात्राएं इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठायें. मंच संचालन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर यूसेट के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष सुवीर कुमार सहित सीएनडी की प्राध्यापिका जया सिन्हा, सुषमा कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

