बड़कागांव : बड़कागांव के जुगरा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विद्यालय विकास समिति सह अभिभावकों की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक निर्मला देवी व संचालन प्रचार्य अरविंद कुमार ने किया. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि शिक्षा से ही संपूर्ण विकास हो सकता है.
शिक्षा से ही हर व्यक्ति अपने मंजील को प्राप्त कर सकता है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा पूरी करा कर ही अपने पुत्र-पुत्रियों की शादी करें. प्राचार्य अरविंद कुमार ने विद्यालय की चहारदीवारी के लिए मांग पत्र विधायक निर्मला देवी को सौंपा.
निर्णय लिया गया कि विद्यालय विकास कोष से विद्यालय भवन की मरम्मत, रंग-रोगन व शौचालय की मरम्मत की जायेगी. विधायक ने विद्यालय के मुख्य सड़क के लिए शिलान्यास किया. मौके पर संजय कुमार कुशवाहा, विशेश्वर नाथ चौबे, मुखिया साधना कुमारी, शिक्षक त्रिलोकी कुमार, संजय कुमार पंडित, प्रकाश कुमार, कुणाल मिश्रा, प्रबंधन समिति के अध्यक्षा लुरक साव, कैलाश साव, चंद्रिका साव, राजेश रजक, शंकर राम आदि उपस्थित थे.