18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्रेस कोड में रहेंगे मजिस्ट्रेट

पहल. रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी हजारीबाग : रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से इस बार विशेष इंतजाम किये गये हैं. जुलूस में जिन-जिन स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, वे सभी ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. प्रशासन की ओर से इनके लिए नारंगी कलर की बंडी […]

पहल. रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी
हजारीबाग : रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से इस बार विशेष इंतजाम किये गये हैं. जुलूस में जिन-जिन स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है, वे सभी ड्रेस कोड में नजर आयेंगे. प्रशासन की ओर से इनके लिए नारंगी कलर की बंडी तैयार की गयी है, जिस पर रेडियम की सफेद रंग की पट्टी होगी, ताकि अंधेरे में भी उनकी पहचान हो सके. मजिस्ट्रेट के साथ में रेडियम लाइटवाली छड़ी होगी. भीड़ को नियंत्रण करने एवं लोगों की किसी भी प्रकार की शिकायत को सुनने के लिए मजिस्ट्रेट हमेशा मौजूद होंगे.
50 टैंकर पानी की होगी व्यवस्था: कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने बताया कि जुलूस में 50 टैंकर पानी जलापूर्ति के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों की पंचायतों से पानी टैंकर मंगाये जायेंगे. प्रशासन की ओर से गरमी को लोगों को राहत देने के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है. नगर निगम के कर्मचारी भी पेयजल आपूर्ति के लिये तैयार हैं.
आपातकालीन डिपो बनेंगे: रामनवमी जुलूस मार्ग पर प्रत्येक 100 से 200 मीटर के बीच आपातकालीन डिपो बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन किसी के मकान के बेसमेंट के एक कमरे को लेगा. इसका उपयोग पब्लिक हेल्पलाइन एवं अन्य आकस्मिक सेवाओं के लिए किया जायेगा. यहां पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. नगर निगम को आपातकालीन डिपो के रूप में चयनित करने का निर्देश दिया गया है.
कोचिंग सेंटर एवं निजी चिकित्सक देंगे सेवा
रामनवमी जुलूस को लेकर कोचिंग सेंटर, स्वयंसेवी संस्थान और निजी चिकित्सकों की सेवा ली जायेगी. 26 मार्च को सदर एसडीओ शशिरंजन ने कोचिंग संचालकों, संस्थाओं एवं चिकित्सकों की बैठक बुलायी है. बैठक में जुलूस से संबंधित दिशा-निर्देश और सुझाव दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel