बरही : जीटी रोड स्थित बराकर पुल के पास हुई सड़क दुर्घटना में झुमरी तिलैया निवासी गड्डन पांडेय (30) पिता-सीताराम तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि भांजा शिवा (आठ) घायल हो गया. बताया जाता है कि दोनों ग्राम गोसला, चौपारणसे अपने घर गोमो जा रहे था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. मृतक का शव बरही अनुमंडलीय अस्पताल में रखा गया.
घायल बालक शिवा का प्राथमिक उपचार अंसार नगर के एक निजी क्लीनिक में किया गया. उसका इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है.
