वादियों की सैर करते चार घंटे में ट्रेन पहुंचेगी कोडरमा
बरकाकाना : बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रेल लाइन पर सोमवार को मालगाड़ी का परिचालन किया गया. बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर 11:42 पर स्टील प्लेट लदे 41 डब्बों वाली मालगाड़ी तुगलकाबाद के लिए रवाना हुई.
रेलवे संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद यह पहली मालगाड़ी बरकाकाना-कोडरमा रेल लाइन परदौड़ी. बरकाकाना स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक नागेश्वर कुमार विद्यार्थी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया. ट्रेन में बतौर चालक धर्मेंद्र कुमार, सहायक चालक रंजीत कुमार, गार्ड डी टुडू, टीआइ विवेक कुमार व सीएलआइ आर एक्का शामिल थे. मालगाड़ी परिचालन के बाद इस रेल लाइन पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की कवायद तेज कर दी गयी है. वर्तमान में कोडरमा से हजारीबाग तक पैसेंजर ट्रेन चलायी जा रही है.
बरकाकाना तक परिचालन करने के लिए रेलवे रैक कोडरमा पहुंच चुका है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार बरकाकाना से कोडरमा के लिए पैसेंजर ट्रेन सुबह 6:10 पर खुलेगी जो कोडरमा 10:20 बजे पहुंचेगी. वहीं हजारीबाग स्टेशन सुबह 7:40 बजे पहुंचेगी. इसके अलावा अरगड्डा में 6:12 बजे, कुजू में 6:28 बजे, मांडू में 6:40, चरही में 6:50, बेस में 7:17, कंसार में 8:00, कटकमसांडी में 8:24, कठोतिया में 8:36, खुरगढ़ा 8:50, पदमा 9:00, बरही 9:18, उरमा 9:32, पिपराडीह 9:46 व कोडरमा में 10:20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन के परिचालन के साथ कोडरमा आने-जाने वाले यात्रियों को रेल की सुविधा मिल पायेगी.
