15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामदेव खरिका में आयोजित शिविर में 133 आवेदन में 77 का हुआ निष्पादन

दारू प्रखंड क्षेत्र का रामदेव खरिका पंचायत भवन में आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लोगों के आवेदन को गंभीरता से लेकर निष्पादन करें- डीसी 21 हैज 102- डीसी स्टॉल का निरीक्षण करते 21 हैज 103- प्रमाण पत्र वितरण करते पदाधिकारी दारू. दारू प्रखंड क्षेत्र का रामदेव खरिका पंचायत भवन में आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 133 लोगों ने आवेदन दिया है, जिसपर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा 77 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया गया. डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शिविर में लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. इन्होंने कहा कि यह शिविर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये आयोजित किया गया है. सभी अधिकारियों काे निर्देश दिया है कि लोगों को आवेदन पर गंभीरता से निष्पादन करें. शिविर में 10 लोगों के बीच नया राशन कार्ड का वितरण किया गया. आठ वृद्धों के बीच वृद्धापेंशन के लिए स्वीकृति पत्र दी गयी. 50 विद्यार्थियों का जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र बनाया गया. दो दिव्यांंग का वाल्कार स्टीक, तीन आयुष्मान कार्ड, दो लोंगों को किसान क्रेडिट कार्ड, 10 महिला समूह को पहचान पत्र वितरण किया गया. वितरण कार्यपालक दंडाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सुनिता कुमारी, जिप सदस्य गीता देवी, सीओ रामबालक कुमार, बीडीओ हारूण रशिद, थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन, कांग्रेस नेता शशिमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रामदेवखरेका मुखिया झरना देवी, सोनी कुशवाहा, प्रभात सिंह, सोनू साव, बिरेंद्र यादव, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, राजीव आनंद समेत कई लोंग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel