दिव्या दुबे व दिव्या सिंह अव्वल जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, बैंडमिंटन अंडर 14 में अंडर 17 में हप्पी दुबे व शिवानी कुमारी विजेता खो-खो में नाजरेथ विद्यालय स्कूल चैंपियनफोटो ़ 18 सीएच 1 में खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते डीडीसी व खो-खो खेलते खिलाडी 2 में ़ प्रतिनिधि, चतराजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. बैंडमिंटन अंडर 14 में इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की दिव्या दुबे व दिव्या सिंह अव्वल रही़ वहीं अंडर 17 में इसी विद्यालय के हैप्पी दुबे व शिवानी कुमारी विजेता बने़ कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा निदेशालय झारखंड के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ इस मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे़ मौके पर शिक्षक मो जमालउद्दीन, श्याम किशोर, सीमा श्रीवास्तव, लुसिया तिर्की, संदीप कुमार, ज्योति सिन्हा, लुकस उरांव, रंजीत टोप्पो समेत अन्य उपस्थित थे़ इंदिरा गांधी विद्यालय चैंपियन वहीं ओपेन चैंपियनशिप बालिका वर्ग में शिवानी राजहंस व रौनक राजहंस, डबल प्रतियोगिता में मंजीत सिंह व राजीव रंजन तथा सिंगल में मो यासीन अनवर विजेता बने़ खो-खो अंडर 14 व 17 में नाजरेथ विद्यालय चैंपियन बना़ एक अन्य ओपेन प्रतियोगिता में लाइंस क्लब चतरा विजयी रहा़
Advertisement
दव्यिा दुबे व दव्यिा सिंह अव्वल
दिव्या दुबे व दिव्या सिंह अव्वल जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, बैंडमिंटन अंडर 14 में अंडर 17 में हप्पी दुबे व शिवानी कुमारी विजेता खो-खो में नाजरेथ विद्यालय स्कूल चैंपियनफोटो ़ 18 सीएच 1 में खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते डीडीसी व खो-खो खेलते खिलाडी 2 में ़ प्रतिनिधि, चतराजवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement