17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ आज पूजा-पंडाल का खुलेगा पट

लीड ़ आज पूजा-पंडाल का खुलेगा पटस्कंधमाता की पूजा-अर्चना की गयभक्तों को पूजा पंडाल व मां का पट खुलने का बेसब्री से है इंतजार17 हैज 7 में बिहारी दुर्गा मंडप का पंडाल17 हैज 8 में – कोर्रा सार्वजनिक दुर्गा पूजा का पंडाल17 हैज 9 में -देवांगना दुर्गा पूजा समिति का पंडाल17 हैज 11 में आनंदपुरी […]

लीड ़ आज पूजा-पंडाल का खुलेगा पटस्कंधमाता की पूजा-अर्चना की गयभक्तों को पूजा पंडाल व मां का पट खुलने का बेसब्री से है इंतजार17 हैज 7 में बिहारी दुर्गा मंडप का पंडाल17 हैज 8 में – कोर्रा सार्वजनिक दुर्गा पूजा का पंडाल17 हैज 9 में -देवांगना दुर्गा पूजा समिति का पंडाल17 हैज 11 में आनंदपुरी दुर्गा पूजा प्रांगण में आरती में शामिल महिलाएंहजारीबाग. शारदीय नवरात्र के पंचमी व षष्ठी को स्कंध माता की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने की. शहर के पूजा पंडालों में मां की आरती में भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है. वहीं भक्तों को पूजा पंडाल व मां का पट खुलने का बेसब्री से इंतजार है. पूजा उत्सव का माहौल शहर से गांव तक दिखने लगा है़. बाजारों में भी रौनक बढ़ गयी है. शहर व आसपास बंगीय बारोवारी पूजा समिति हजारीबाग, श्रीश्री 108 शारदीय दुर्गा पूजा समिति, श्रीराम कृष्ण शांति आश्रम पूजा समिति, हुरहुरू पूजा समिति, खजांची ठाकुर बाड़ी पूजा समिति, सदानंद आश्रम पूजा समिति, जिला पर्षद चौक पूजा समिति, डीवीसी कॉलोनी पूजा समिति, जादो बाबू चौक पूजा समिति, हरिनगर पूजा समिति, बिहारी दुर्गा मंडप पूजा समिति, शिवाजी दुर्गा पूजा मंडप पूजा समिति, विष्णुपुरी दुर्गा मंडप पूजा समिति, कुम्हार टोली दुर्गा पूजा समिति, पंचमंदिर दुर्गा पूजा समिति, बड़ा बाजार दुर्गा पूजा समिति, गाड़ीखाना दुर्गा पूजा समिति, शिवशक्ति मंदिर दुर्गा पूजा समिति नूरा, हनुमान मंदिर उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर दुर्गा पूजा समिति, मंडई कला दुर्गा मंडप पूजा समिति, नगवां हवाई अड्डा दुर्गा पूजा समिति, सिंदूर चौक दुर्गा पूजा समिति, हाउसिंग बोर्ड दुर्गा मंडप पूजा समिति, सिंचाई कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, कोर्रा चौक दुर्गा पूजा समिति, देवांगना चौक देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति, सदर ब्लॉक चौक दुर्गा पूजा समिति, मटवारी गांधी मैदान दुर्गा पूजा समिति, संत कोलंबस चौक दुर्गा पूजा समिति, यशवंत नगर दुर्गा पूजा समिति, फॉरेस्ट कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मंडई, गणेश मूर्ति भवन कॉलेज मोड़ दुर्गा पूजा समिति हरनगंज, दुर्गा पूजा समिति नूरा, छठ तालाब दुर्गा पूजा समिति, बड़ा शिव मंदिर ओकनी दुर्गा पूजा समिति, ओकनी देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें