विष्णुगढ़ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विष्णुगढ़ में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 60 दिव्यांग पहुंचे. इनमें 10 मानसिक रोगियों और तीन नाक-कान-गला के दिव्यांग के रूप में पहचान की गयी. 15 दिव्यांगों को रांची रिम्स एवं रिनपास रेफर किया गया.
शिविर में डॉ दीपक कुमार नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ रूपा घोष टीम के साथ पहुंचे थे. विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को बचे हुए दिव्यांगों का प्रमाण पत्र हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिया जाता है.