हजारीबाग : प्रधान डाकघर में रविवार को आर्थिक भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस का 35वां वार्षिक अधिवेशन हुआ. अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रमंडल से आये सम्मानित सदस्यों, पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों का स्वागत किया गया. शहीदों तथा दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गयी.
कोषाध्यक्ष ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा पेश किया. हजारीबाग प्रमंडल में डाक कर्मचारियों की समस्याओं को रखा. इसमें विभाग द्वारा हजारीबाग, रामगढ़, चतरा एवं कोडरमा में पोस्टमैन एमटीएस के खाली पदों पर समय से पूर्व नियुक्ति किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष जगन्नाथ कुमार भगत, उपाध्यक्ष ललित कुमार, बंगाली प्रसाद मेहता, उमेश कुमार, गणेश शंकर प्रसाद, प्रमंडलीय सचिव लखन प्रसाद कुशवाहा, सहायक प्रमंडल सचिव मुकेश कुमार सिंह, शहंशाह विनीत कुमार, कमल प्रजापति, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार देव, सुषमा कुमारी, गायक सच्चिदानंद पांडेय, सहदेव राम, रामकुमार मुंडा सहित कई उपस्थित थे.