19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना आज की जरूरत : उप महापौर

हजारीबाग : एनएससी बोस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि उपमहापौर राजकुमार लाल, विशिष्ट अतिथि गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, एसएस झा, डॉ अमन उरवार थे. अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना आज की जरूरत है. इन मॉडलों को देख कर लगता है कि उनकी प्रतिभा विज्ञान […]

हजारीबाग : एनएससी बोस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि उपमहापौर राजकुमार लाल, विशिष्ट अतिथि गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन, एसएस झा, डॉ अमन उरवार थे. अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना आज की जरूरत है. इन मॉडलों को देख कर लगता है कि उनकी प्रतिभा विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.

विद्यार्थी कैरियर के रूप में विज्ञान को अपना सकते हैं. चंद्रयान को लेकर जैसा उत्साह पूरे देश में देखा गया, विद्यार्थियों के लिए इसमें बहुत संदेश है. प्राचार्य देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी सोच मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया, जो काफी सराहनीय है.
विद्यार्थियों ने अग्नि मिसाइल, लाइफाय, स्मार्ट सिटी, ग्रीन सिटी, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, दिल्ली प्रदूषण, वाय प्रदूषण, चंद्रयान, अम्लीय वर्षा जैसे मॉडल बनाये थे. इसे देख कर अभिभावकों ने खूब सराहा. विद्यार्थियों में अजय, रवि, सचिन, सुदीप, अभय, मुजफ्फर, रेहान, सकीना, इरम, कोमल, आंशु, अमित, सचिन, विकास, मोहित, नेहा, ममता, राम नीतेश, शाहबाज, लक्ष्मी, पूर्णिमा ने अपने-अपने मॉडल पेश किये. मौके पर शिक्षक दिनेश,विकास, गुलशन, पूर्णिमा, सुनील, शालिनी, सोनल के अलावा सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें